अपराध पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार दे रही नि:शुल्क विधिक सहायता

अपराध पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार दे रही नि:शुल्क विधिक सहायता
WhatsApp Channel Join Now
अपराध पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार दे रही नि:शुल्क विधिक सहायता








- पोस्टर किये गए जारी,थानों में महिला हेल्प डेस्क पर लगाये गए पोस्टर

झांसी, 22 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार अपराध पीड़ित महिलाओं को कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए कई अभिनव पहल कर रही है। इसी कड़ी में एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘नि:शुल्क विधिक सहायता’ के संवैधानिक अधिकार के संरक्षण के लिए एक पोस्टर का अनावरण गुरुवार को किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में झांसी समेत पूरे प्रदेश की सम्बंधित अफसरों ने हिस्सा लिया।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के महिला अपराध के नोडल राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। झांसी जिले की नोडल अफसर ने भी इस ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ऑनलाइन कार्यक्रम के बाद जारी किए गए पोस्टर को जनपद के सभी थानों की महिला हेल्प डेस्क पर पुलिस स्टाफ की मदद से चस्पा कर दिया गया।

इस पोस्टर में थाने पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए जनपद झांसी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एंपैनल्ड अधिवक्ताओं के नाम और मोबाइल नम्बर अंकित किये गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित महिलाएं इन नंबरों पर सम्पर्क कर विधिक सहायता ले सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story