परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का तोहफा, बढ़ाया पारिश्रमिक

परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का तोहफा, बढ़ाया पारिश्रमिक
WhatsApp Channel Join Now
परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का तोहफा, बढ़ाया पारिश्रमिक


लखनऊ, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में संविदा पर कार्य कर रहे चालकों और परिचालकों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने संविदा चालकों और परिचालकों का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी एक दिसम्बर से उनके पारिश्रमिक में प्रति किमी 14 पैसे की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा। इससे परिवहन निगम की बसों में कार्यरत 30 हजार से अधिक ड्राइवरों-कन्डक्टरों को लाभ मिलेगा। इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश जारी कर दिया है।

एक दिसम्बर से लागू होगी नई दर

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम में कार्यरत चालकों और परिचालकों की पारिश्रमिक दरों को पुनरीक्षित किया गया है। अभी तक 1.75 रुपये प्रति किमी की दर से भुगतान किया जा रहा था, जिसे पुनरीक्षण के पश्चात बढ़ाकर 1.89 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। नई दर से देय भुगतान 1 दिसम्बर, 2023 से लागू होगा।

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

उन्होंने बताया कि नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसें, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाएं, एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोनी डिपो व एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत केवल संविदा चालकों, गोरखपुर क्षेत्र की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट सौनोली, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज बस डीपो के संविदा चालक एवं उप नगरीय सेवाओं के ड्राइवरों को छोड़कर शेष संविदा ड्राइवर-कन्डक्टर को ही इसका लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story