नवरात्र की नवमी के अवसर पर यूपी में 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित

WhatsApp Channel Join Now
नवरात्र की नवमी के अवसर पर यूपी में 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित


लखनऊ, 10

अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को

सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग पर शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि के अवसर पर यह अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। इस संबंध में उप्र शासन की ओर से गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। दशहरा के अवसर पर 12 अक्टूबर को पहले से ही छुट्टी घोषित है। 13 अक्टूबर को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी मिल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story