दीपावली पर योगी सरकार का कर्मचारियों को बोनस का एलान
लखनऊ, 06 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी और बोनस की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा 7,000 रुपये) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।