राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने की अपील की

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने की अपील की
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने की अपील की


लखनऊ, 12 जनवरी (हि.स.)। उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर राजभवन परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों व आदर्शों पर चलने की अपील की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर एम. बोबडे, विशेष सचिव राज्यपाल बीएन सिंह सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story