बाढ़ प्रभावित 92 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया
मीरजापुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। गंगा नदी में जल स्तर वृद्धि के कारण जल प्लावन से प्रभावित परिवारों को आपदा राहत चाैपाल में बुधवार 92 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तहसील सदर के ग्राम मल्लेपुर के 36 एवं हरसिंहपुर के 56 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया।
नगर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि किसी भी तरह से आपदा प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल आपदा राहत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल प्लावन से प्रभावित लोगों को हर सम्भव आकलन कर मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। राहत चैपाल में प्रभावति व्यक्तियों को दो पैकेट उपलब्ध कराया गया। विधायक छानबे रिंकी कोल ने विकास खण्ड छानबे के बीजरपुरकला गांव में सम्भावित कटान के कारण विस्थापित आठ परिवार, जो राहत शिविर में रह रहें हैं, उनको राहत राशन किट प्रदान किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, तहसीलदार सदर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।