विश्व वेटलैंड दिवस पर नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार

विश्व वेटलैंड दिवस पर नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार
WhatsApp Channel Join Now
विश्व वेटलैंड दिवस पर नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार


- 27 जनवरी से दो फरवरी तक जनपद स्तर पर होंगे आयोजन

- फोटोग्राफी, रंगोली, प्रदर्शनी, पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताएं

लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। आम जनमानस को आर्द्र भूमि के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष दो फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में विश्व वेटलैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। 27 जनवरी से दो फरवरी तक नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल-2024 मनाया जाएगा। पूरे सप्ताह कई जनपदों में योगी सरकार कई आयोजन कराएगी।

वन राज्यमंत्री केपी मलिक उन्नाव से करेंगे बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ

27 जनवरी को वन राज्यमंत्री केपी मलिक शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार नवाबगंज उन्नाव में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे। 28 जनवरी को गोविंद सागर बांध ललितपुर वन प्रभाग ललितपुर, 29 जनवरी को राज्य पक्षी सारस अभ्यारण्य, बखिरा संतकबीरनगर वन प्रभाग में फेस्टिवल होगा। 30 जनवरी को लाखबहोसी पक्षी विहार कन्नौज लुप्तप्राय परियोजना, 31 जनवरी को सूरजपुर वेटलैंड वन प्रभाग गौतमबुद्धनगर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। एक फरवरी को प्रयागराज संगम क्षेत्र सामाजिक वानिकी प्रभाग तथा दो फरवरी को हैदरपुर वेटलैंड मुजफ्फरनगर वन प्रभाग में आयोजन होंगे।

इनकी होगी सहभागिता

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में वन विभाग के साथ अन्य विभागों एवं संस्थाओं यथा शैक्षिक संस्थानों, वन्यजीव फोटोग्राफर्स आदि की सहभागिता रहेगी। साथ ही रंगोली, वाद-विवाद, पोस्टर व स्लोगन, पेंटिंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित होगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story