भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन से जोड़ेगी योगी सरकार, बताएगी पानी की महत्ता

भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन से जोड़ेगी योगी सरकार, बताएगी पानी की महत्ता
WhatsApp Channel Join Now
भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन से जोड़ेगी योगी सरकार, बताएगी पानी की महत्ता


-23 नवम्बर को निकलेगी जल ज्ञान यात्रा

-पेयजल की महत्ता व उपलब्धता पर निबंध प्रतियोगिता

मीरजापुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। योगी सरकार की अनूठी पहल पर भावी पीढ़ी को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का सहभागी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया है। 23 नवम्बर को मीरजापुर में होने जा रही जल ज्ञान यात्रा में स्कूली बच्चों को पेयजल परियोजनाओं का भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को जल जांच की प्रक्रिया दिखाने के साथ भू-जल उपचार, ग्रे-वाटर का उपचार व अन्य संबंधित मुद्दों की जानकारी दी जाएगी।

जल निगम (ग्रामीण) मीरजापुर के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 10 से 11 बजे तक स्कूली बच्चों को जल निगम (ग्रामीण) प्रयोगशाला में जल नमूनों की जांच करके दिखाई जाएगी। इसके उपरांत सुबह 11 से 12 बजे तक दांती व सुमतियां ग्राम समूह पेयजल योजना के परिसर में स्कूली बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा। दोपहर 12 से एक बजे तक स्कूली बच्चों को सुमतियां ग्राम पेयजल योजना परिसर में जलापूर्ति व्यवस्था पर व्याख्यान और प्रदर्शन दिखाया जाएगा। दोपहर दो से तीन बजे तक पेयजल की महत्ता व उपलब्धता पर निबंध प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story