योगी सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी : सूर्य प्रताप शाही

WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी : सूर्य प्रताप शाही


- भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किसान सम्मेलन

मीरजापुर, 30 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन कछवां स्थित पं.रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ सभागार में सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ओर लाभार्थियों को सम्मानित किया।

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने पूर्व की सरकार और वर्तमान में योगी सरकार का तुलना करते हुए बताया कि वर्तमान योगी सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है। किसान सम्मेलन को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, अनिल राजभर, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगर रत्नाकर मिश्र, छानबे रिंकी कोल, पूर्व विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या ने भी संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा डॉ.प्रशांत कुमार पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story