गन्ना किसानों की समृद्धि से ‘शामली का सम्मान’ बढ़ा रही योगी सरकार

WhatsApp Channel Join Now
 

शामली। कृषि चौपाल का पांचवां पड़ाव शामली जनपद में पहुंचा। रविवार को यहां गोहरनी गांव में कृषि चौपाल लगी, जिसमें जनपद के कई गांवों के 250 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया और आपस में संवाद स्थापित किया। यह आयोजन किसानों ने ही किया और इसमें प्रतिभाग भी सिर्फ किसानों का ही रहा। किसानों ने कहा कि शामली और गन्ना का रिश्ता काफी मजबूत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रिश्ते को और ऊंचाई दी। हाल में ही गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी से किसान परिवारों की खुशी और बढ़ गई। योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में निरंतर किए जा रहे निर्णयों की सभी ने एक स्वर में प्रशंसा की।

A

शामली और गन्ने का मजबूत रिश्ता

विनोद कुमार व राजेंद्र सिंह ने संवाद में अपनी बात कही। दोनों किसानों ने कहा कि शामली और गन्ने का रिश्ता बहुत ही मजबूत है। यहां का किसान गन्ना फसल के लिए काम करता रहता है, लेकिन उसकी मेहनत को कोई पूछने वाला नहीं था। 2017 के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना मूल्य में न सिर्फ वृद्धि की, बल्कि चीनी मिलों की मनमानी को भी बंद किया। गन्ना किसानों को राहत दिलाई और उनकी मेहनत को उचित सम्मान भी दिया।

सभी वर्गों व जनपदों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही योगी सरकार

किसान राजपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ दावे नहीं करते, बल्कि अपने वादों को हकीकत में बदलते हैं। साढ़े 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी हो या अपनी पहली बैठक में किसानों की कर्जमाफी का फैसला, उन्होंने ऐसे फैसले लेकर बता दिया कि किसान, नौजवान, महिलाएं, युवा ही उनकी प्राथमिकता में हैं। पहले दिन से लेकर अब तक योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी वर्गों, जनपदों में विकास के लिए समान रूप से कार्य किया है।

शामली में किसानों के लिए सम्मान है गन्ना, योगी सरकार ने बढ़ाया मान

किसानों ने कहा कि शामली में गन्ना समस्या नहीं, बल्कि किसानों के लिए सम्मान है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों का मान बढ़ाया है। शामली गन्ना का बहुत पुराना केंद्र है। शामली अपने गन्ने की वजह से गौरव की तरफ बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि कर किसानों को तोहफा ही दिया है। गन्ना किसानों के लिए यह फैसला काफी खुशियों से भरा है।

गन्ना किसानों के लिए निरंतर कार्य कर रही योगी सरकार

शामली में गन्ना से संबंधित उद्योग पर भी चर्चा हुई। संवाद में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों से जुड़े मुद्दों पर पहले उनसे संवाद स्थापित करते हैं। संवाद के जरिए सरकार की प्राथमिकता व किसानों की समस्या के समाधान पर भी उनका जोर रहता है। वे संवाद और समन्वय की बदौलत हर क्षेत्र में पूरे प्रदेश को उन्नति की तरफ ले जा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की यह नीतियां ही सशक्त लोकतंत्र का उदाहरण है।

योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में की 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि

योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की। योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 में गन्ने की अगेती प्रजाति का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपये और सामान्य प्रजाति का 360 रुपये से 390 रुपये प्रति क्विंटल किया। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को 3000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हो रहा है। योगी सरकार के कार्यकाल में चौथी बार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की गई है।

सोमवार को बुच्चाखेड़ी गांव में लगेगी चौपाल

पश्चिम उत्तर प्रदेश के चार जनपदों में कृषि चौपाल लग रही है। बागपत और हापुड़ के बाद रविवार को शामली के गोहरनी में कृषि चौपाल लगी। अब सोमवार को चौपाल का आयोजन बुच्चाखेड़ी गांव में होगा। इसके पश्चात 10-11 दिसंबर को मुजफ्फरनगर के यहियापुर व दाहोद गांव में ‘कृषि चौपाल’ लगाई जाएगी। किसानों के हर फीडबैक योगी आदित्यनाथ सरकार तक पहुंचाए जाएंगे। इसके आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों की बेहतरी के लिए और भी नए कार्य व प्रयास करेगी।

कृषि चौपाल में किसान आनंद सिंह, रवींद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जसबीर तोमर, बाबूराम तोमर, कालूराम, राकेश कुमार, संजीव कुमार समेत 250 किसान मौजूद रहे। 

Share this story