योगी सरकार ने प्रदेश का कायाकल्प कर दिया: अरुण सिंह

योगी सरकार ने प्रदेश का कायाकल्प कर दिया: अरुण सिंह
WhatsApp Channel Join Now
योगी सरकार ने प्रदेश का कायाकल्प कर दिया: अरुण सिंह


- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आदिवासी (कोल) सम्मेलन को किया सम्बोधित

मीरजापुर, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने बुधवार को हलिया ब्लाक के मतवार ग्रामसभा में आदिवासी (कोल) समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। साथ ही एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में लालगंज तहसील के उसरी पांडेय ग्रामसभा में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि हमारी सांसद ने जिले का बहुत ही विकास किया है और आगे भी जिले का विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि योगी सरकार ने सात वर्ष में प्रदेश का कायाकल्प कर दिया है। गुंडा राज समाप्त हो गया, घरों की बहन-बेटियां कहीं भी, कभी भी आ जा सकती हैं। हर गरीब को घर, शौचालय, नल से जल के साथ ही किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार ने देश में लखपति दीदी योजना चलाकर सभी महिलाओं को बेरोजगारी से रोजगार की तरफ अग्रसर किया। संचालन विधानसभा संयोजक व जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने किया।

राष्ट्रीय महासचिव ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कहा कि आप सभी केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से भली भांति अवगत हैं। प्रधानमंत्री मोदी को पुनः तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने गांव में घर-घर सम्पर्क कर मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार विजय दिलाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story