रामनगरी में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, रामराज परिकल्पना के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

WhatsApp Channel Join Now
रामनगरी में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, रामराज परिकल्पना के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर


अयोध्या, 08 नवम्बर (हि.स.)। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में योगी सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक का निर्णय लिया है। यहाँ वह अपने धार्मिक एजेंडे को धार दे सकती है। 09 नवंबर को होने वाली बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद व मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इन तीनों विकास परिषदों में मुख्यमंत्री ही अध्यक्ष होंगे। उपाध्यक्ष सरकार नामित करेगी। कैबिनेट से इन प्रस्तावों के पारित होने के बाद विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इन्हें रखे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

11 नवंबर को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव है। इससे पहले नौ नवंबर को योगी सरकार की पूरी कैबिनेट यहां बैठेगी। दिन में 11 बजे से होने वाली बैठक में भाजपा सरकार मिशन 2024 को साधने के लिए रामराज परिकल्पना के प्रस्तावों को पारित कर सकती है। धार्मिक, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व विकास से जुड़े मुद्दों पर भी मुहर लग सकती है।

इन पर भी लगेगी मुहर

अयोध्या में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेला एवं बसंत पंचमी मेला तथा बुलंदशहर में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के प्रांतीयकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी। हाथरस में प्रतिवर्ष होने वाले लक्खी मेला दाऊजी महाराज का भी प्रांतीयकरण होगा। मेला का प्रांतीयकरण होने के बाद सरकार इस मेले में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बजट में प्रावधान करेगी। इससे मेला और भव्य व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा। यहाँ, उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन का भी निर्णय हो सकता है। इससे जलमार्ग परिवहन के विकास एवं नियोजन से जुड़ी गतिविधियों पर यह प्राधिकरण निर्णय लेगा। महाराजगंज के सोहागीबरवा वन्यजीव प्रभाग के समीप पर्यटन की परियोजनाओं के लिए भूमि, पर्यटन विभाग को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। कुल मिलाकर अयोध्या में लगने वाली कैबिनेट में लगभग दो दर्जन प्रस्ताव रखे जायेंगे। इनमें अयोध्या के जमथारा गाँव में बनने वाले भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय पर भी विचार संभव है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story