योगी कैबिनेट : कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक
लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट के समक्ष 20 प्रस्ताव आए थे। उनमें से आबकारी, नगर विकास समेत अन्य विभागों के 19 प्रस्ताव पास हुए हैं।
सुरेश खन्ना ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय के मुताबिक जो न्यायिक अधिकारी 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं और उनकी वेतन वृद्धि की डेट एक तारीख प्रस्तावित है, उन्हें वेतन वृद्धि का तो नहीं लेकिन पेंशन में उन्हें प्रमोशन लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आया प्रस्ताव पारित हुआ है। चार दिवसीय विधान मण्डल का सत्र आहूत किया गया था। कैबिनेट बैठक में आया सत्रावसान का प्रस्ताव पास हुआ।
आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने बताया कि आबकारी नियमावली में बदलाव किया गया है। इसके अलावा नई आबकारी नीति का प्रस्ताव भी पास हुआ है। यह पॉलिसी एक अप्रैल 2024 से प्रदेश में लागू की जाएगी। शराब की दुकानों के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी नवीनीकरण किया जाएगा। लॉटरी नहीं निकाली जाएगी। देशी मदिरा का कोटा 10 फीसदी बढ़ाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप शुक्ल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।