यूपी एग्रोटेक नीति को योगी कैबिनेट की मंजूरी
लखनऊ, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक में कुल 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मंत्री धर्मपाल सिंह ने फैसलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यूपी एग्रोटेक नीति 2024 पर कैबिनेट की मुहर लगी है। खन्ना ने बताया कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई और आईटीपीओ के बीच समझौता ज्ञापन पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि खासतौर पर यह फैसला एमएसएमई के लिए है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।