'बाबू जी' के विचारों के जरिए हिन्दुत्व को धार देंगे सीएम योगी
लखनऊ, 20 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले 'हिन्दू गौरव दिवस' में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबूजी के विचारों को धार देंगे। इसके जरिये कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा के महामंत्री, संगठन धर्मपाल भी हिस्सा लेंगे। सीएम योगी के अलावा इनके द्वारा भी बाबूजी कल्याण सिंह की यादें ताजा की जाएंगी।
--भारी संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता
भाजपा के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में पहुंचे कार्यकर्ताओं से 'हिन्दू गौरव दिवस में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी। कार्यकर्ताओं से यह भी अपेक्षा की गयी कि वे कार्यक्रम में समय से पहुंचें और कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दें।
--कल्याण सिंह की हिन्दुत्व और राष्ट्रवादी राजनेता की रही पहचान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी कल्याण सिंह, भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर रहे। इन्हें प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता तो माना ही जाता था, इनकी पहचान एक हिन्दूवादी राजनेता की भी रही। बाबरी मस्जिद विवाद के समय अधिकारियों को गोली न चलाने का आदेश देकर उन्होंने अपनी संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया था तो नकल अध्यादेश जारी कर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य बनाने का महत्वपूर्ण कदम भी उठाया था।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह ने कहा कि 21 अगस्त को बाबूजी की तीसरी पुण्यतिथि है। इस दिन को हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बाबूजी के विचारों को मानने वाले लोग भी मौजूद रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।