उप्र लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता बनाये गये योगेश और संजीव
लखनऊ, 01 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता स्तर एक (सिविल) पद पर तैनात रहे योगेश पवार और संजीव भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रमुख अभियंता बनाया गया।
दोनों ही मुख्य अभियंता सिविल पद से प्रोन्नत हुए योगेश पवार और संजीव भारद्वाज ने सोमवार को ही कार्यभार भी संभाल लिया है। लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में प्रमुख अभियंता कक्ष में पहुंचने पर योगेश व संजीव का कर्मचारियों ने स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।