हाईकोर्ट के मिनी सभागार में हुआ योग
लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हाई कोर्ट के मिनी सभागार में योग सत्र आयोजित किया गया। न्यायमूर्ति विवेक चौधरी के साथ ही अन्य न्यायाधीशों ने योग किया। अवध बार एसोसिएशन, उच्च न्यायालय लखनऊ के महासचिव मनोज द्विवेदी के साथ अन्य सदस्य, न्यायालय की रजिस्ट्री के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी योग किया। योग सत्र का संचालन चिकित्सा अधिकारी डॉ. त्रिभुवन यादव ने किया। सत्र के दौरान कई आसन और प्राणायाम किए गए। आसनों और प्राणायामों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।