अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लखनऊ में योग अभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लखनऊ में योग अभ्यास
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लखनऊ में योग अभ्यास


लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है। सरकारी विभागों में रोजाना ही योग अभ्यास हो रहा है। स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योग गुरु अपनी बातों को अभ्यास के दौरान रख रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में मंगलवार को योग अभ्यास किया गया। सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक रत्न संजय की उपस्थिति में जवानों और अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक योग अभ्यास किया। योग अभ्यास के बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को एक्कीस जून को नेतृत्व करने के लिए सूचीबद्ध किया गया।

भागीदारी भवन में अभ्युदय सचिवालय के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया और योग के गुण सीखे। योग गुरु घनश्याम ने मंच से योग आसन कर उसे दोहराते रहने की अपील की और चार दिनों तक निरंतरता बनाये रखने को कहा। योग गुरु ने चार दिनों में मन से लेकर जीवन तक को मजबूत बनाने के गुण सीखाने का वायदा किया। चार दिनों तक चलने वाला यह अभ्यास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को समाप्त होगा।

शहर के प्रमुख पार्को में भी स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा रोजाना योगाभ्यास किया गया हैं। कुछ सामाजिक संस्थाओं ने अपने योग अभ्यास कार्यक्रम को प्रसिद्धि देने के लिए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया, यूट्यूब पर साझा भी किया जा रहा हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वृहद स्वरुप देने की भी संस्थाओं की तैयारियां है।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story