योग को जीवन का अंग बनाएं, तभी मिलेगा सार्थक परिणाम : बीएल मीणा
उन्नाव,21 जून (हि.स.)। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव, उद्यान एवं रेशम बीएल मीणा एवं जिलाधिकारी गौरांग राठी की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर योग प्रतिभागियों एवं डिजाइनिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने जनपदवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग सिर्फ एक दिन का विषय नहीं है, हम इसे जीवन जीने का तरीका बनाएं, तभी इसके सार्थक परिणाम मिलेंगे। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते व सभी को योग दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि योग हम सबके लिए अत्यन्त लाभकारी है, इसको जीवन में ढालें।
इस दौरान योगाचार्य राम प्रकाश द्विवेदी, कविता यादव एवं वन्दना तिवारी द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित योग प्रतिभागियों को निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत विभिन्न योगासन व प्राणायाम कराए गए। साथ ही सभी योगासनों के अलग-अलग फायदे भी बताए गए।
इसके साथ ही नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा सूर्य नमस्कार, ट्रेडिशनल योगा एवं आर्टिस्टिक सिंगल बालक वर्ग में अयन त्रिपाठी एवं नैतिक प्रजापति, नमस्कार बालिका वर्ग कंचन, अनन्या पाल एवं पुष्पा, ट्रेडिशनल योगा में माही यादव, पुष्पा एवं अनमोलिका सिंह, डिजाइंनिग प्रतियोगिता में मानवी भारती, अर्पित मिश्रा एवं आर्यन मिश्रा, आर्टिस्टिक सिंगल बालिका वर्ग में माही यादव, पुष्पा एवं अंशिका साहू को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
योगाभ्यास के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 कप्तान सिंह, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित सरकारी वकील, पत्रकार एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।