कानपुर विश्वविद्यालय में पांच जून से लगेगा योगोत्सव पखवाड़ा
कानपुर, 03 जून (हि.स.)। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में पांच जून से लेकर 21 जून तक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में योगोत्सव पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एकेडिमिक्स में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि योग दिवस को लेकर इस बार 17 दिन का योगोत्सव पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 5 जून को सीनेट हॉल में 11 बजे होगा।
पखवाड़े के उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता ‘द आर्ट आफ लिविंग‘ के संकाय सदस्य करन अरोड़ा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वन्दना पाठक के द्वारा किया जायेगा। योगोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें से 15 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर, रोग आधारित योग कार्यशाला, जलयोग प्रतियोगिता, दिव्यांग योग सहित 21 जून को वृहद स्तर पर विश्वविद्यालय परिसर, गांव व मलिन बस्तियों में कार्यक्रम संपन्न होंगे।
इस बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम (महिला सशक्तिकरण हेतु योग) में दिव्यांग महिला योग कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को प्रातः 8 बजे से विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में किया जायेगा। इसको रिकार्ड के रूप में दर्ज कराने के लिए इण्डिया बुक आफ रिकार्ड में भी आवेदन किया गया है।
कार्यशाला में मुख्यता मेरूदण्ड संबंधी विकार, उच्च और निम्न रक्तचाप, मधुमेह प्रबंधन, थायराइड असंतुलन, मोटापे, अवसाद और तनाव जैसी समस्याओं के प्रबंधन हेतु चर्चा और योग के अभ्यास कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देशन में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र में योग की ओपीडी संचालित है, जिसमें विभिन्न रोगों की योग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा और परामर्श दिया जाता है।
प्रेसवार्ता में प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी, प्रो. नीरज कुमार सिंह, डा. प्रवीन कटियार, डॉ. श्रवण कुमार यादव, आचार्य निमिषा कुशवाहा, आचार्य डॉ. रामकिशोर, योग प्रशिक्षिका सोनाली धनवानी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा एवं अन्य शिक्षक मौजद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।