योग सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए : अनिल कुमार
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुरादाबाद में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने किया योग
मुरादाबाद, 21 जून (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कंपनी बाग में सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें योग प्रशिक्षक योग वेलनेस सेंटर के गौरव त्यागी ने योग क्रियाएं करवाईं। इसमें आसन,प्राणायाम के साथ कई क्रियाएं करवाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र सरकार में विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने जनप्रतिनिधियों, प्रशसनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों और महानगर वासियों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग से दुनिया को जोड़ा है। आज विदेशों में लोग तेजी से योग की ओर आकर्षित हुए। बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग जन-जन का योग बन चुका है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग ने काफी मदद की। योग सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। विदेश में योग को लोगों ने तेजी से अपनाया है। योग दिवस पर यूपी की जनता को बधाई देता हूं। योग से मन और तन दोनों ठीक होंगे।
इस मौके महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाब सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट किशुंक श्रीवास्तव समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।