योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर : अनिल कुमार

WhatsApp Channel Join Now
योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर : अनिल कुमार


योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर : अनिल कुमार


मुरादाबाद, 21 जून (हि.स.)। 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर शनिवार को मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा सिविल लाइन स्थित कंपनी बाग में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उप्र सरकार में मंत्री व मुरादाबाद जनपद के प्रभारी अनिल कुमार ने योग करने के बाद कहा कि योग न केवल एक शारीरिक क्रिया है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो स्वस्थ जीवन, मानसिक शांति एवं आत्मिक विकास का मार्ग प्रशस्त करती है।

वहीं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर स्वस्थ, सशक्त एवं सकारात्मक समाज के निर्माण में योगदान दें। कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ठाकुर कहा योग को अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। योग करने से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप दोनों से स्वास्थ्य रहता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश अवस्थी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, अपर जिला नगर ज्योति सिंह, एडीएम प्रशासन गुलाब चंद, एडीएम फाइनेंस ममता मालवीय, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता आदि विभिन्न अधिकारी व महानगर वासी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story