यीडा ने मात्र एक भूखंड के ई ऑक्शन से जुटाए 11.71 करोड़

यीडा ने मात्र एक भूखंड के ई ऑक्शन से जुटाए 11.71 करोड़
WhatsApp Channel Join Now
यीडा ने मात्र एक भूखंड के ई ऑक्शन से जुटाए 11.71 करोड़


ग्रेटर नोएडा, 21 नवंबर (हि.स.)। यमुना एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मंगलवार को मात्र एक भूखंड के ई ऑक्शन के माध्यम से 11.71 करोड़ की आय की है। इससे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विकास में गतिशीलता आएगी।

प्राधिकरण ने 8 मई 2023 को पेट्रोल पम्प के भूखंड के आवंटन की योजना सीएफएस- 04-2023 को ई ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किए जाने की सूचना प्रकाशित की थी जिसमें कुल 4 भूखंड को सम्मिलित किया गया था। कुल 04 भूखंड के सापेक्ष भूखंड संख्या-एफएस-04, क्षेत्रफल-1600 वर्ग मीटर, सेक्टर-28 में उपलब्ध 01 भूखंड के सापेक्ष आवेदन प्राप्त होने पर मंगलवार को भूखण्ड का यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में ई ऑक्शन पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल बिड प्राइज लगभग 8.65 करोड़ था। बिड प्राइज 08.65 करोड़ के सापेक्ष प्राधिकरण को 11.71 करोड़ की आय हुई है। यह बिड प्राइज से 3.06 करोड़ अधिक है। परियोजनाओं के क्रियाशील होने पर लगभग 50 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। यह भूखंड मेसर्स करणी अपैरल्स एंड एक्सेसरीज को प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story