ईयर एंडर 2023: उपलब्धियों का प्रदेश बना उत्तर प्रदेश, केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी अग्रणी

m
WhatsApp Channel Join Now
  • उत्तर प्रदेश नंबर वन 
  • बदल रही है तस्वीर, उपलब्धियों का प्रदेश बना उत्तर प्रदेश 
  • वैश्विक पटल पर ब्रांड की शक्ल ले चुकी हैं कई योजनाएं 
  • केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी अग्रणी है प्रदेश 

लखनऊ। कभी पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाला उत्तर प्रदेश अब अग्रणी राज्यों में शुमार है। वर्ष 2017 में सीएम योगी के सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के कायाकल्प का जो दौर शुरू हुआ वो 2023 में भी जारी रहा। सीएम योगी की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में विकास का ऐसा खाका खींचा, जिसके चलते उत्तर प्रदेश कई मामलों में देश में नंबर वन राज्य के तौर पर उभरकर सामने आया। आज उत्तर प्रदेश देश के 'मोस्ट फेवरिट डेस्टिनेशन' के तौर पर उभर रहा है और कई उपलब्धियां ऐसी हैं जिसने उत्तर प्रदेश को देश समेत पूरी दुनिया में एक ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जनधन योजना में गरीबों के अकाउंट खुलवाने जैसी केंद्र की योजनाओं को लागू करने की बात हो या फिर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट व ग्राम सचिवालय कार्यक्रम के आयोजन की बात हो, उत्तर प्रदेश देश में प्रेरणा बनकर उभर रहा है।

केंद्र की योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी यूपी नंबर वन  
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हो, प्रधानमंत्री जनधन योजना में गरीबों के अकाउंट खुलवाना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के जरिए लाभार्थियों तक समुचित लाभ पहुंचाने की बात हो, इन सभी मामलों में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के क्रियान्वयन में भी उत्तर प्रदेश ने देश के अन्य राज्यों के समक्ष नजीर पेश की है। स्वनिधि से समृद्धि के तहत 8 केंद्रीय योजनाओं का प्रदेश में 22,15,791 लाभार्थियों ने लाभ उठाया है। प्रदेश में 16,23,000 लाभार्थियों ने पीएम स्वनिधि का लाभ उठाया है। 

किसानों को लाभ देने में उत्तर प्रदेश बना उदाहरण
किसानों के हित की रक्षा करने में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने उदाहरण पेश किया है। एक ओर, सर्वाधिक चीनी व एथेनॉल उत्पादन से उत्तर प्रदेश के साख में वृद्धि हुई है तो वहीं प्रदेश में डीबीटी के माध्यम से किसानों को लाभ देने में उम्दा प्रदर्शन कर रहा है। 

इस लिहाज से भी उत्तर प्रदेश है अव्वल
-ई-प्रॉस्क्यूशन प्रणाली लागू करने में
-अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में 
-वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की स्थापना में
-आयुष्मान योजना के जरिए लाभ पहुंचाने में

यूपी की इन उप्लब्धियों ने बढ़ाया देश का गौरव
-देश का पहला इनलैंड वाटर वे
-रैपिड रेल संचालित करने वाला राज्य
-वाराणसी में बन रहा फ्रेट विलेज 
-सर्वाधिक एक्सप्रेस वाला राज्य
-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर स्टेट
-सर्वाधिक वृक्षारोपण
-जेम पोर्टल से टॉप बायर
-ई प्रॉक्यूरमेंट में टॉप पर 
-ई टेंडरिंग में सबसे आगे  
-कृषि क्षेत्र में सर्वाधिक नेचुरल फॉर्मिंग
-सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के मामले में 

इन योजनाओं ने बढ़ाया यूपी का मान 
-वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट
-ग्राम सचिवालय कार्यक्रम
-आकांक्षात्मक विकास खंड
-जन आरोग्य योजना
-मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ दीपोत्सव
अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीप जलाकर योगी सरकार ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान मिला। 

पॉवर फॉर ऑल में नए कनेक्शन देकर बनाया कीर्तिमान 
-पॉवर फॉर ऑल योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1.58 करोड़ नए कनेक्शन देकर यूपी ने कीर्तमान बनाया  
-सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रदेश में 62.18 लाख विद्युत कनेक्शन के साथ उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर

आयुष्मान भारत योजना की कई श्रेणियों में यूपी नंबर वन 
-4.77 करोड़ से अधिक हेल्थ अकाउंट बनाकर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम
-42,741 हेल्थ प्रोफेशनल्स के रजिस्ट्रेशन कर उत्तर प्रदेश बना नंबर वन 
-स्कैन एंड शेयर टोकन जनरेशन में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे
-डिजिटल हेल्थ इंन्सेंटिव स्कीम में भी यूपी से सभी राज्य पीछे 

यूपी के 100% गांवों को मिला ओडीएफ प्लस का दर्जा 
-95,767 गांवों ने ठोस/तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों के साथ खुद को ओडीएफ+ घोषित किया 
-9 महीनों में 80,000 से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया 

इन मामलों में भी नंबर वन है यूपी 
-उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को निशुल्क गैस देने में प्रथम
-स्वच्छ भारत मिशन में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कर देश में प्रथम 
-2.02 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान कर देश में प्रथम 
-प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8.56 करोड़ खाते खोलकर देश में प्रथम 
-मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में प्रथम स्थान 
-गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आलू, हरी मटर, आम, दुग्ध और तिलहन उत्पादन में प्रथम
-डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने में प्रथम
-96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां स्थापित कर देश में प्रथम 
-महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने में 59.1 प्रतिशत की दर से देश में प्रथम 
-सभी थानों में महिला डेस्क की स्थापना करने वाला देश में प्रथम राज्य 
-सर्वाधिक कोरोना जांच व टीकाकरण में प्रथम 
-देश में सर्वांधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य
-अटल पेंशन योजना के तहत 75 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित कर प्रथम 
-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 1.46 करोड़ लोगों को लाभान्वित कर प्रथम 
-ई संजीवनी पो4टल से मरीजों के इलाज में देश में प्रथम 
-गोपालन एवं संरक्षण में देश में प्रथम 

इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में यूपी को 10 अलग-अलग श्रेणियों में मिले पुरस्कार 
- बेस्ट स्टेट की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान 
- नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड कैटेगरी में आगरा स्मार्ट सिटी को तृतीय स्थान
- सिटी अवार्ड कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले स्मार्ट सिटी शहरों में वाराणसी स्मार्ट सिटी को प्रथम स्थान 
- प्रोजेक्ट अवॉर्ड के बिल्ड इन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को तीसरा स्थान
- इकोनॉमी श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेंटर के लिए लखनऊ को तृतीय स्थान
- ICCC सस्टेनेबल मॉडल श्रेणी में आगरा स्मार्ट सिटी को तृतीय स्थान 
- सोशल एस्पेक्ट श्रेणी में आगरा को द्वितीय स्थान
- वॉटर श्रेणी में आगरा स्मार्ट सिटी को द्वितीय स्थान
- इनोवेशन अवार्ड कैटेगरी के कोविड इनोवेशन श्रेणी में आगरा को तृतीय स्थान

ये अवार्ड भी मिले 
-स्वास्थ्य सेवाओं में ई-गवर्नेंस के लिए यूपी को मिला सिल्वर अवार्ड 
-आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में अव्वल रहने पर मिला पुरस्कार
-आयुष्मान योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए यूपी को दो अवार्ड प्राप्त हुए
-महिला स्वास्थ्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए बस्ती और औरैया को मिला 7वां जेआरडी मेमोरियल अवार्ड 
-अंतरदेशीय मछली पालन (मैदानी क्षेत्र) में पहला स्थान प्राप्त करने पर केद्र सरकार ने किया सम्मानित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story