रांची एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट हुआ तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया

WhatsApp Channel Join Now
रांची एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट हुआ तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया


बाराबंकी, 02 मार्च (हि.स.)। बिना सूचना के रांची एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट होने पर यात्रियों ने रविवार को रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है। सूचना पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर आक्रोशित यात्रियों को शांत कराया। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

सप्ताह में एक बार मुम्बई से चलकर इटारसी होते हुए कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी के रास्ते रांची जाने वाली रांची एक्सप्रेस (18610) शुक्रवार को मुम्बई से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रयागराज रुट अत्यधिक व्यस्त होने के चलते रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के इटारसी जंक्शन से ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया। इसकी जानकारी जब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को हुई तो वो आक्रोशित हो गए।

रविवार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर ट्रेन के बाराबंकी स्टेशन पहुंचते ही सैकड़ों यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन के लाेकाे पायलट के साथ भी हाथापाई की गई। हंगामे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में आरपीएफ, जीआरपी और नगर कोतवाली पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और आक्रोशित यात्रियों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। लगभग डेढ़ घंटे तक चले हंगामेबाज़ी के बाद रेलवे द्वारा यात्रियों को उनके गंतव्य पर भेजे जाने की व्यवस्था के आश्वासन पर यात्री शांत हुए। जिसके बाद एक बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story