यात्रियों की सुविधा में चार स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए

WhatsApp Channel Join Now
यात्रियों की सुविधा में चार स्पेशल रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाए गए


मुरादाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बुधवार का बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु चार स्पेशल गाड़ियों के फेरों को बढ़ाया गया हैं।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04141 ( सूबेदार गंज-शहीद केप्टन तुषार महाजन स्पेशल) को 5 से 26 अगस्त तक (प्रत्येक सोमवार) कुल 04 फेरों को बढाया गया हैं। गाड़ी संख्या 04142 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज स्पेशल) को 6 से 27 अगस्त तक (प्रत्येक मंगलवार) कुल 04 फेरों को बढ़ाया गया है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 09425 (साबरमती बीजी-हरिद्वार स्पेशल) के संचालन को बढ़ाते हुए 29 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को संचालित किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 09426 (हरिद्वार-साबरमती बीजी स्पेशल) के संचालन को बढ़ाते हुए 30 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को संचालित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story