धागा कारोबारी ने पुलिस पर उठाए सवाल, पांच बदमाश अभी भी फरार

WhatsApp Channel Join Now
धागा कारोबारी ने पुलिस पर उठाए सवाल, पांच बदमाश अभी भी फरार


मेरठ, 27 अगस्त (हि.स.)। लोहियानगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब के घर पर हुई डकैती का पुलिस ने भले ही खुलासा कर दिया हो, लेकिन कारोबारी ने पुलिस पर सवाल उठाए। कारोबारी ने कहा कि पुलिस ने केवल 25 प्रतिशत सामान ही बरामद किया है और पांच बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्होंने पुलिस ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने उमर नगर में धागा कारोबारी शादाब के घर पर परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके डकैती का कुछ सामान भी बरामद किया है, लेकिन अभी भी पांच बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस डकैती को ई-रिक्शा चलाने वाले जकी अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है।

मंगलवार को धागा कारोबारी शादाब ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक लूटे गए माल का केवल 25 प्रतिशत ही बरामद हो पाया है और पांच बदमाश फरार चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। कारोबारी ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है और बचे बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।

कारोबारी ने कहा कि वह पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है। डकैती में शामिल पांच बदमाश आज भी बाहर है और वह कभी भी परिवार पर हमला कर सकते हैं। इसलिए इन बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा जाए। इसके लिए वह शीघ्र ही एसएसपी से भी मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story