यमुना नदी के किनारे 24 ग्रामों एक क्लस्टर बनाकर कराई जाएगी प्राकृतिक खेती: जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
यमुना नदी के किनारे 24 ग्रामों एक क्लस्टर बनाकर कराई जाएगी प्राकृतिक खेती: जिलाधिकारी


राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत पूर्व में गठित समूह की चयनित कृषि सखियों को दी जाएगी प्राथमिकता

औरैया, 18 मार्च (हि. स.)। डीएम डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जनपद में नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग प्राकृतिक खेती की कार्य योजना का अनुमोदन किया।

यमुना नदी के किनारे की चौबीस ग्रामों का चयन करते हुये प्रत्येक ग्राम में 50 हेक्टेयर का एक क्लस्टर बना कर प्राकृतिक खेती कराया जायेगा। जिसमें प्राकृतिक खेती करने हेतु इच्छुक कृषकों का चयन किया जायेगा और राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पूर्व में गठित समूहों की चयनित कृषि सखियों जो कि प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं हैं। उनको प्रत्येक क्लस्टर में प्राकृतिक खेती कराये जाने हेतु कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर बायो इनपुट संसाधन केन्द्र की स्थापना भी कराई जाये, जिसके लिए योजानान्तर्गत अनुदान भी अनुमन्य है। जनपद स्तर से प्राकृतिक खेती हेतु भेजी गयी कार्य योजना का शासन से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद जनपद में कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा क्लस्टर स्तर पर योजना के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित करने के भी निर्देश दिये, जिसमें लेखापाल, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, कृषि सखी, पंचायत सहायक, उद्यान विभाग, सिचाई विभाग के कर्मचारी होगें जिससे ग्राम स्तर पर योजना का कियान्वयन प्रभावी तरीके से हो सके।

बैठक में उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक राजीव कुमार सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story

News Hub