यादवों ने लूटा तो अति पिछड़ा नहीं बोल सका, ब्राह्मण कमजोर नहीं है — ओमप्रकाश राजभर

WhatsApp Channel Join Now
यादवों ने लूटा तो अति पिछड़ा नहीं बोल सका, ब्राह्मण कमजोर नहीं है — ओमप्रकाश राजभर


लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा कि जो अधिकार कभी ब्राह्मण का था, उसे यादव लेना चाहेगा तो ब्राह्मण विरोध करेगा ही। आजकल कुछ यादव बेहद चालाक हो गये हैं। दो आधार कार्ड बनाकर चलने लगे हैं। अति पिछड़ा कमजोर था, नहीं बोल पाता था। ब्राह्मण कमजोर नहीं है, उसका अधिकार लूटने पर ब्राह्मण बोल रहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का निशाना साधते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछली सरकार में यादवों ने अति पिछड़ों को लूटा है। अब पीडीए बनाकर लूटने चले है। मैं बताना चाहता हूं कि अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, ओमप्रकाश राजभर भी है पीडीए, जिन्हें यादवों ने लूटा है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को दो हिस्से में बांट दिया है। समाजवादी पार्टी ने दो बैठकें की है, पहली बैठक मुसलमानों की किया। दूसरी बैठक पसमांदा मुसलमान के साथ किया। दो बैठक कर उन्होंने मुसलमान काे दो हिस्से में बांट दिया है। पंचायत चुनाव की तैयारी हो रही है तो विधानसभा चुनाव की तैयारी भी दो मुसलमानों को लेकर कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story