गलत ऑपरेशन के मामले में तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच

WhatsApp Channel Join Now
गलत ऑपरेशन के मामले में तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा जांच


मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र में जयंतीपुर निवासी रोदास कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह से अपनी पत्नी का गलत ऑपरेशन की बात रखी। शिकायत में पीर का बाजार स्थित अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया। इस पर शनिवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि रोदास कुमार की शिकायत के आधार पर तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है, जाे इसकी जांच करेगा।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत में रोदास ने कहा था कि उनकी पत्नी की डिलीवरी पीर का बाजार स्थित अस्पताल में ऑपरेशन से हुई थी। तीन दिन भर्ती रहने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दो दिन बाद पत्नी की तबीयत खराब हुई, टांकों में पस पड़ने की समस्या के कारण उसे फिर अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां महिला डॉक्टर ने लापरवाही की और सर्जन की गैर मौजूदगी में टांकों को दोबारा लगाने की कोशिश की। इससे स्थिति और बिगड़ गई। तमाम दवाओं के बावजूद 15 दिन में हालत नहीं सुधरी। दूसरे अस्पताल में इलाज कराने से पता चला कि पीर का बाजार स्थित अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन व उसके बाद इलाज में लापरवाही की।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story