काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा, तीन दर्जन प्रतिभागियों ने की भागीदारी

काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा, तीन दर्जन प्रतिभागियों ने की भागीदारी
WhatsApp Channel Join Now
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा, तीन दर्जन प्रतिभागियों ने की भागीदारी


वाराणसी, 27 जनवरी (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शनिवार को काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत तीन दर्जन से अधिक प्रतियोगियों ने सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा दी।

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार गर्ग ने बताया कि य़ह प्रतियोगिता तीन स्तर पर हो रही है। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। इसमें पंजीकृत प्रतियोगियों ने आज प्रतियोगिता में सहभाग किया। आज आन्तरिक रूप से विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसके पश्चात इंटर यूनिवर्सिटी तथा अंतिम चरण जनपद स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता घोषित किया जाएगा।

प्रो0 गर्ग ने बताया कि सर्वविद्या की राजधानी भारत की सांस्कृतिक नगरी काशी सदियों से शिक्षा साहित्य धर्म संगीत संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करती आ रही है। काशी को हमेशा से शिक्षा और ज्ञान का वैश्विक केंद्र माना जाता रहा है। और यहां के लोगों ने अपने ज्ञान का परचम पूरे विश्व में फहराया है। यहां के सांसद एवं देश के प्रधानमन्त्री की प्रेरणा से य़ह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story