बसंत पंचमी पर की मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
मेरठ, 14 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी पर बुधवार को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया और भजन-कीर्तन आयोजित हुए। इस दौरान लोगों ने पतंगबाजी की।
सूरजकुंड रोड स्थित मां सरस्वती मन्दिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मन्दिर में विख्यात लोक गायिका नीता गुप्ता द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया। नीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर कर अपने भजन का शुभारंभ किया गया। उसके बाद उन्होंने प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर उनका विवाह, वन गमन, सीता हरण एवं रावण वध का पूरा प्रसंग सुनाया। यह सुनकर भक्त भाव-विभोर हो गए। पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता ने मां का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर मां सरस्वती मंदिर समिति के अध्यक्ष विनीत गर्ग, महामंत्री अनुराग वर्मा, कोषाध्यक्ष हर्ष शर्मा, संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में की गयी मां सरस्वती की पूजा
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. दीपा शर्मा, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. संजीव महेश्वरी, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, रेडियो डायरेक्टर डॉ. सुगंधा श्रोतिय, डॉ. संगीत वशिष्ठ आदि ने मां सरस्वती की पूजा की। कार्यक्रम आयोजन में प्रो. बोधिसत्व शील, प्रो. सहदेव सिंह तोमर, प्रो. शिवानी अग्रवाल, ज्ञानप्रकाश, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सहयोग रहा।
पतंगों से पट गया आसमान
बसंत पंचमी पर सुबह से ही मेरठ शहर में पतंगबाजी शुरू हो गई। पूरे दिन पतंगों के साथ मांझा, सद्दी, मिष्ठान, खाद्य पदार्थों की जमकर खरीदारी की गई। पतंगों में पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ खिलाड़ी, कार्टून वाली पतंग सबसे ज्यादा पसंद की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।