नए संसद भवन परिसर में सांसदों के प्रवेश के पूर्व काशी में मां गंगा का पूजन, दुग्धाभिषेक

नए संसद भवन परिसर में सांसदों के प्रवेश के पूर्व काशी में मां गंगा का पूजन, दुग्धाभिषेक


वाराणसी,19 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बने नए संसद भवन परिसर में सांसदों के प्रवेश के पहले मंगलवार को धर्म नगरी काशी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।

शीतलाघाट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में मां गंगा का पूजन किया। सदस्यों ने गंगा पूजन के बाद नए संसद भवन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी केन्द्रीय मंत्री, सांसद और जनप्रतिनिधियों के नए संसद भवन में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं ने देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन से देश के नीति निर्धारण, चर्चा से देश की जनता के जीवन में बदलाव आएगा। भारत के विश्व गुरु बनने की राह भी प्रशस्त होगी। इसके लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई है। कार्यक्रम में धीरेंद्र शर्मा, कुलदीप वर्मा, ओम प्रकाश यादव, मिठाई लाल यादव, शंकर जायसवाल ,सिद्धनाथ गौंड आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story