विश्व बैंक की टीम ने डीएफसीसीआईएल के दीनदयाल से भाऊपुर सेक्शन का किया दौरा
प्रयागराज, 16 मार्च (हि.स.)। विश्व बैंक की टीम ने 15 और 16 मार्च को डीएफसीसीआईएल के दीनदयाल उपाध्याय से भाऊपुर सेक्शन का दौरा किया। टीम में सरोज आयुष, मार्था, रिक और स्टीव शामिल थे। उनके साथ ओमप्रकाश सिंह मुख्य महाप्रबंधक एवं मन्नू प्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि विश्व बैंक की टीम ने मार्ग में डीएफसीसीआईएल के सबसे बड़े यार्डों में से एक दीनदयाल उपाध्याय यार्ड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत न्यू डगमगपुर से न्यू ऊंचाडीह तक स्पीड ट्रायल भी किया। आज टीम ने सूबेदारगंज प्रयागराज स्थित ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
टीम ने अन्य विभागीय प्रतिनिधियों के साथ उनके अनुभव और परियोजना से सम्बंधित अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की। टीम ने काम पूरा करने की दिशा में डीएफसीसीआईएल और ठेकेदारों के प्रयास की सराहना की। टीम ने परियोजना के सबसे लंबे पुलों में से एक यमुना ब्रिज का भी दौरा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।