ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला

ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला


प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद द्वारा 24 फरवरी को झलवा परिसर में बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

नेशनल इनोवेशन एंड स्टार्ट-अप पॉलिसी (एनआईएसपी), आईआईआईटीए के समन्वयक डॉ. अमित प्रभाकर ने बताया कि आईपीआर कार्यशाला उद्योग के नेताओं, कानूनी पेशेवरों और क्षेत्र के विशेषज्ञों के लिए नवीनतम रुझानों, चुनौतियों, बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से संबंधित नवाचार पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीबीएमआर, लखनऊ के निदेशक प्रो.आलोक धवन करेंगे।

ट्रिपल आईटी के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावाने स्वागत भाषण देंगे। प्रोफेसर कृष्णा मिश्रा, स्वरूपमा चतुर्वेदी, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ एसोसिएट-पेटेंट, डॉ. शाहिदा उमर, सहायक पेटेंट और डिजाइन नियंत्रक, आईपीओ और ज्ञानवीर सिंह, संस्थापक पार्टनर लेक्स एनालिटिक कार्यशाला के दौरान मुख्य वक्ता होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story