ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं नवाचार पर कार्यशाला दो को

ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं नवाचार पर कार्यशाला दो को
WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी में बौद्धिक सम्पदा अधिकार एवं नवाचार पर कार्यशाला दो को


प्रयागराज, 01 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) इलाहाबाद में बौद्धिक सम्पदा अधिकार और नवाचार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला दो दिसम्बर को आयोजित है। यह जानकारी कार्यशाला समन्वयक डॉ. प्रसन्ना कुमार मिश्र ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों को भारत के लिए प्रभावशाली पेटेंट और बौद्धिक सम्पदा का सृजन, नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता, आविष्कार, नवाचार, वित्त पोषण, सूचना प्रौद्योगिकी और बौद्धिक सम्पदा, अवधारणा का प्रमाण, विचारों का व्यावसायीकरण, स्टार्टअप, कॉपीराइट, अमेरिकी पेटेंट, भारतीय पेटेंट, ट्रेडमार्क आदि विषय से अवगत कराया जायेगा। अन्त में पैनल परिचर्चा में अमेरिका, भारत व अन्य देश के बौद्धिक सम्पदा और उद्यमिता विषय पर होगी।

समन्वयक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यूएस से सम्बंधित पेटेंट बनाने की प्रौद्योगिकी अनुवाद प्रक्रियाओं और स्टार्ट अप बनाने के लिए अन्य प्रेरणा सीखने में सक्षम बनाया जायेगा। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बौद्धिक सम्पदा अधिकारों, भारत और अन्य देशों से सम्बंधित पेटेंट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिसके लिए एक मंच और आवश्यक एक्सपोजर प्रदान किया जाएगा।

संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि प्रमुख वक्ताओं में डॉ. विनय सिंह आईआईआईटी ग्वालियर, डॉ.जयश्री जयारमन आईपीआर सलाहकार, डॉ.सुमित कालरा आईआईटी जोधपुर और प्रतीश शुक्ला आईपीआर विशेषज्ञ प्रमुख होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story