सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को इनोवा ने रौदा, दो महिला मजदूरों की मौत एक गम्भीर

WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को इनोवा ने रौदा, दो महिला मजदूरों की मौत एक गम्भीर


सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को इनोवा ने रौदा, दो महिला मजदूरों की मौत एक गम्भीर


सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को इनोवा ने रौदा, दो महिला मजदूरों की मौत एक गम्भीर


जौनपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। एनएचआई 731 पर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ है। वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने हाईवे किनारे खाना बना रही तीन महिला मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बताया कि महिलाएं हाईवे के किनारे खाना बना रही थीं और काम भी कर रही थीं। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आई तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें रौंद दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवा दिया है।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है, गाड़ी किसकी है इसकी जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story