मजदूर दिखाएंगें स्वस्थ्य जीवन की राह, न करेंगे और न करने देंगे नशा
- नशा मुक्ति दिवस पर अपर जनपद न्यायाधीश ने मजदूरों को दिलाई शपथ
मीरजापुर, 31 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन नटवा स्थित एक कारपेट कम्पनी में किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने मजदूरों को जागरूक किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को तम्बाकू, गुटका छोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वे खुद भी नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने की नसीहत से प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने बताया कि तम्बाकू, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका आदि के सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग, मुघमेह, टीबी, लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफडे का रोग व कैंसर नामक बीमारी हो जाती है। इन बीमारियों से प्रत्येक 6.5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व की मात्रा ज्यादा होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ ही उसके दुष्प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियों जन्म लेने लगती हैं।
उन्होंने बताया कि नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का होना अति आवश्यक है, तभी तम्बाकू शराब, पान, बीडी सिगरेट, गुटका, गुल मंजन आदि को छोड़ने में सफलता मिलेगी। यह भी बताया कि महिलाओं का उत्पीड़न तथा कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न सरकारी कार्यालयों निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और असंगठित क्षेत्र के निवारण के लिए निवारण निषेध एवं निदान अधिनियम-2013 कानून बना है। इसमें अपराधी को सजा हो सकती है।
उन्होने बालिकाओं, महिलाओं के मासिक धर्म पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बालिकाओं को मासिक धर्म एवं स्वच्छ सनेटरी पैड इस्तेमाल करने के बारे में माताओं को जानकारी देने की आवश्यकता है, जिससे असाध्य बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान दीपक कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी जयप्रकाश सरोज, प्रदीप श्रीवास्तव, महेन्द्र यादव समेत कारपेट कम्पनी के वर्कर एवं स्टाफ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।