चन्दन कुमार मण्डल मंत्री व आफताब कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित

चन्दन कुमार मण्डल मंत्री व आफताब कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित
WhatsApp Channel Join Now
चन्दन कुमार मण्डल मंत्री व आफताब कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित


प्रयागराज, 07 अप्रैल (हि.स.)। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के प्रयागराज मंडल का चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय कोषाध्यक्ष संजय तिवारी एवं सहायक महामंत्री सैय्यद इरफात अली की मौजूदगी में हुआ। जिसमें चन्दन कुमार चाचा मंडल मंत्री एवं आफताब अहमद कार्यकारी मंडल अध्यक्ष निर्वाचित किये गये।

यह जानकारी इंडियन रेलवे इम्प्लॉईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक द्वय की देख-रेख में हुए चुनाव में नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने इनके अतिरिक्त प्रयागराज मंडल के लिए सर्वसम्मति से मण्डल उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, धनन्जय सिंह, ओम पाल यादव, सहायक मंडलमंत्री सर्वेश तिवारी, पंकज कनौजिया, श्रीकांत पटेल, महिपाल यादव, मण्डल संगठन मंत्री अफरोज आलम मण्डल मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा को चुना गया।

प्रयागराज मण्डल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए वर्कर्स यूनियन के महामंत्री व इंडियन रेलवे इम्प्लॉईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि वर्कर्स यूनियन सदैव कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि पेंशन आंदोलन में हड़ताल का दिखावा करने वालों की पोल खुल गयी है। रेलवे में पेंशन आंदोलन की लड़ाई केवल इंडियन रेलवे इम्प्लॉईज फेडरेशन और उससे जुड़ी जोनल यूनियन ही नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ मिलकर लड़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story