हर बूथ पर मुस्तैद रहें कार्यकर्ता : जय प्रकाश
देवरिया,01 मई ( हि. स. ) । देवरिया लोकसभा चुनाव के निमित्त रामपुर विधान सभा के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बरियारपुर में बुधवार की शाम को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं कलस्टर प्रभारी जय प्रकाश निषाद ने कहा कि देवरिया लोकसभा जीतने के लिए हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर मुस्तैद रहना होगा। लोकसभा प्रभारी जय प्रकाश शाही ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की योजनाओं का असर गांव गांव में है और भाजपा देवरिया में भारी बहुमत से जीतेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेश पति त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर लोकसभा सह संयोजक अखिलेश त्रिपाठी, विधान सभा संयोजक बिजेंद्र कुशवाहा, विधान सभा प्रभारी निशी रंजन तिवारी, लोकसभा संयोजक संकल्प पत्र एवं डाटा आनन्द शाही, शशिभूषण मिश्र, दिवाकर चंद्र यादव, सचिंद्र शाही, मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडे, योगेश प्रजापति, राजेश कुशवाहा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।