अपना दल एस में दूसरे दलों के कार्यकर्ता हुए शामिल, पदाधिकारियों ने किया स्वागत
वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी सियासी दल पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ दूसरे दलों के नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने दल में शामिल कर रहे हैं। अपना दल एस के रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और जिलाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र पटेल की मौजूदगी में दूसरे दलों के कई कार्यकर्ताओं ने दल की सदस्यता ली।
विधानसभा उत्तरी के रमरेपुर वार्ड में स्थित एक लान में अपनादल के बृहद सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शमशेर सिंह, प्रदीप पटेल, विजय, प्रियांशु, सतीश पटेल, प्रशांत, सुशील सिंह ने अपने दर्जनों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शमशेर सिंह को अपना दल एस युवा मंच का जिला सचिव बनाया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष के अनुसार विधायक डॉ. सुनील पटेल और अन्य पदाधिकारियों ने दल में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में सियाराम पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव महिला मंच अनीता पटेल, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मंच राधेश्याम भारती, जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, जिला महासचिव श्याम बली, जिला उपाध्यक्ष राहुल आदि की भी मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।