हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
वाराणसी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ता आतिशबाजी के बीच जमकर जश्न मना रहे है। मंगलवार शाम तक चुनाव परिणाम अपने पक्ष में देख भाजपा कार्यकर्ता शहर में जगह-जगह सड़क पर उतर आए। एक दूसरे को मिष्ठान्न खिला पार्टी के कार्यकर्ता आतिशबाजी के बीच ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते रहे।
भोजूबीर स्थित यूपी कालेज के मुख्य गेट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। सिगरा गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां भी बांटी। हरियाणा राज्य में पार्टी को मिली बम्पर जीत (जीत की हैट्रिक) पर कार्यकर्ताओं ने जलेबी बांट कर कांग्रेस नेतृत्व पर तंज भी कसा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।