हरियाणा की लगातार तीसरी जीत पर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जौनपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा में लगातार तीसरी जीत पर जौनपुर भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाका फोड़कर जश्न मनाया गया। इस खुशी के अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि यह जीत हरियाणा के जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते थे कि मोदी का जादू ख़त्म हो गया है, उनके लिए यह करारा तमाचा है।
लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद भी कुछ सीटें कम आ जाने से विपक्षी दल भाजपा की कम हुई सीटों की संख्या को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे थे। वे कहने लगे थे कि अब मोदी ब्रांड का तिलस्म टूट गया है। लेकिन हरियाणा में बड़ी जीत ने साबित कर दिया है कि मोदी का करिश्मा जारी है। यह जीत मोदी ब्रांड को मिली बूस्टर डोज की तरह है जिसका करिश्मा महाराष्ट्र और झारखंड में भी दिखाई पड़ेगा। विरोधी खेमा मजबूत होकर प्रधानमंत्री पर हमला करने लगा था। यदि हरियाणा में भी भाजपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ता तो इससे मोदी पर राजनीतिक हमलों की बाढ़ आ जाती।
विपक्ष इसे मोदी युग की समाप्ति के तौर पर ही पेश कर देता। लेकिन हरियाणा में मिली जीत ने सीधे तौर पर मोदी को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इन चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि इस देश में आज भी सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। विपक्ष के जिन लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पर सवाल उठाए थे, आज वे मीडिया के सामने बोलने तक के लिए सामने नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हरियाणा में बड़ी जीत हासिल की है, जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी को बढ़त मिली है जो हमारी नीतियों की सार्थकता को दिखाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।