कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़,भाजपा का झंडा हमेशा लहराया : मेनका गाँधी
सुलतानपुर,15 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर मेरा घर परिवार है। मैं सभी के दुख-सुख में शामिल होती हूं। देवतुल्य कार्यकर्ता ही हमारी रीढ़ हैं। इन्होंने मेरा मोदी और पार्टी का झंडा हमेशा लहराया है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव समाज के हर तबके की मदद की है। श्रीमती गांधी सोमवार को भाजपा नेता राम दुलार पाठक के कूरेभार स्थित आवास पर जाकर भेंट मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया। इसके बाद श्रीमती गांधी विधायक नगर चौराहा के पास स्थित मीरदासपुर में राम सूरत वर्मा के निधन पर एसडीएम सदर से बात कर उनको 5 लाख रुपए का किसान बीमा दिलाने के के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा।
भटपुरा गांव के भाजपा मंडल मंत्री काशी प्रसाद तिवारी के भाई रमापति तिवारी,कटका में केशरी मिश्रा और कलखुरा में जीत लाल निषाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
इस दौरान उन्होंने ढांढस बंधाते हुए परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।श्रीमती गांधी ने नारायणपुर के दलित बस्ती में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
इस मौके पर विधायक विनोद सिंह,पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,श्याम बहादुर पांडे,संतोष सिंह, बृजेश वर्मा, संदीप मिश्रा, संदीप पांडेय,त्रिवेनी वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।