देवरिया : राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित हैं कार्यकर्ता : संजय भाटिया
देवरिया, 27 अप्रैल (हि. स. ) । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई । मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद व प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी संजय भाटिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता परिवार से ऊपर उठकर, पार्टी से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं ।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के लोग भारत के टुकड़े करने की मंशा के साथ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं । हम भारत को अपनी माता मानते हैं इसलिए हम सभी भाई भाई हैं न कि जाति में बंटे हैं । जाती और संप्रदाय से ऊपर उठकर हमें कार्य करना है । जातियों में बंट कर हमारा देश हजारों साल गुलाम रहा ।
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश में हम सब भाई भाई हैं, किसी की कोई जाति नहीं बल्कि भारतीयता ही सबकी जाति होनी चाहिए ।
प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि संगठन की ताकत आप सभी कार्यकर्ताओं से है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अत्यंत अनुशासित और अपने कार्य के प्रति समर्पित होते हैं । इस चुनावी रणभेरी में प्रत्येक कार्यकर्ताओं की ऊर्जा का समुचित प्रयोग करके हमे जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाना है ।
गोरखपुर कलस्टर के प्रभारी व रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सर्व समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा सबकी चिंता करने वाली पार्टी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए देश हित में कड़े फैसले लिए हैं ।
बैठक का संचालन देवरिया लोकसभा के सह संयोजक अखिलेश त्रिपाठी ने किया ।
बैठक को मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह , एम एल सी डा रतनपाल सिंह, डा शलभ मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र चौरसिया, डा असीम राय, जिला प्रभारी संतराज यादव, लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही ने संबोधित किया। बैठक का संचालन लोकसभा के सह संयोजक अखिलेश त्रिपाठी ने किया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, कृष्ण नाथ राय, महामंत्री श्रीनिवास मणि, रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, अरविंद पांडे, निर्मला गौतम, भारती शर्मा, पवन मिश्रा, राजेश सिंह, प्रभाकर तिवारी, संतोष मिश्रा उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।