मकान की शटरिंग के दौरान गिरकर घायल श्रमिक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मकान की शटरिंग के दौरान गिरकर घायल श्रमिक की मौत


मीरजापुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के जोगिया बारी मजरे में मकान की शटरिंग के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए श्रमिक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजपुर गांव के सेदुराह मजरा निवासी जंगली (35) उर्फ केसरी के रूप में हुई है।

मृतक के पिता जवाहिर गुप्ता के अनुसार, मंगलवार सुबह जंगली हलिया के जोगिया बारी मोहल्ले में इसराइल खान के दो मंजिला मकान की शटरिंग कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही इलाज के दौरान जंगली की मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मकान की शटरिंग के दौरान गिरने से घायल श्रमिक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story