हाइटेंशन तार का करंट लगने से श्रमिक की मौत
फिरोजाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र में मंगलवार को हाईटेंशन तार का करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला गंगाराम निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र बनी सिंह एक टेंट की दुकान पर काम करता था। सोमवार की रात गढ़ी भूपाल में बलवीर सिंह के यहां आयोजित लगुन टीका समारोह पर टेंट लगाने गया था। सुनील मंगलवार को जब टेंट खोलने पहुंचा, तभी वहां से गुजर रही हाई टेंशन तार का करंट लग गया। जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। पता चलते ही उसके परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा काटा। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। मृतक के दो पुत्र और पुत्री है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।