राष्ट्रीय भावना से किया गया कार्य समाज के उत्थान में सहायक : प्रियंका निरंजन

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय भावना से किया गया कार्य समाज के उत्थान में सहायक : प्रियंका निरंजन


राष्ट्रीय भावना से किया गया कार्य समाज के उत्थान में सहायक : प्रियंका निरंजन


- मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

मीरजापुर, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह जनपद में गुरुवार को को जोश और जज्बे के साथ मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया।

पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त डा. मुथुकुमारस्वामी बी. ने ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया।

उन्होंने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समाज के हर वर्ग के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय भावना के साथ किया गया कार्य खुद की प्रगति और समाज के उत्थान में सहायक होता है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story