पशुधन क्षेत्र में योगी की प्रेरणा से हो रहे कार्य: धर्मपाल सिंह
गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर के ताल नदोर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशुधन के क्षेत्र में सीएम योगी की प्रेरणा से अनेक महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए नंदिनी कृषक योजना लागू की गई है। ऐसी प्रविधि के लिए पशुपालकों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो। गोरखपुर के इस पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के बन जाने के बाद यहां देशभर के पशु चिकित्सकों की ट्रेनिंग भी होगी।
पशुओं के इलाज के लिए भी नई सौगात दे रही सरकार: रविकिशन
सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि सपा की सरकार में इंसान का इलाज नहीं होता था जबकि आज योगी आदित्यनाथ की सरकार मनुष्य के साथ पशुओं के इलाज के लिए भी नई सौगात दे रही है। स्वागत संबोधन में गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने गोरखपुर के दक्षिणांचल को पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के रूप में बड़ी सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक राजेश त्रिपाठी, श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मंच से सीएम योगी ने मुख्यमंत्री स्वदेशी गोसंवर्धन योजना, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।