जीडीए अधिकारियों व अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में भारी बदलाव
-अधिकारी व अभियन्ताओ को दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने की हिदायत दी वीसी ने
गाजियाबाद,14 मई(हि.स.)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मंगलवार को विशेष अधिकारियों तथा अभियंताओं के कार्यों में व्यापक फेर बदल किया है। साथ ही उन्होंने अपने आदेशों में हिदायत दी है कि जिस अधिकारी या अभियंता को जो कार्य दिया गया है उसका निर्वहन पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ करें और कोई किसी किस्म की कोताही न करें।
खासकर प्रवर्तन विभाग से जुड़े अधिकारियों को उन्होंने कहा है कि वह पूरे क्षेत्र में स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध कोई निर्माण न होने दें । इसके लिए आपस में सामंजस्य बताएं और अपने कार्य को अंजाम दें। जीडीए उपाध्यक्ष के आदेश को लेकर आज दिनभर हड़कम्प मचा रहा और अधिकारी इसी को देकर चर्चा करते रहे।
जीडीए उपाध्यक्ष ने विशेषाधिकारी कनिका कौशिक को जोन एक व जोन दो का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जबकि जोन एक में सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला और बलवंत सिंह को जोन प्रभारी और जोन दो में सहायक अभियंता योगेश कुमार को जोन प्रभारी बनाया गया है।
विशेष अधिकारी गुंजा सिंह को जोन 3, 4 व 5 का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है ।हालांकि इन पर वह पहले ही काम कर रही थी। जोन तीन में सहायक अभियंता दीप्ति चौहान, निशांत चंद्र, अनिल वर्मा, अनिल शर्मा, सुधीर कुमार पांडे को जोन प्रभारी बनाया है। जोन 4 में सहायक अभियंता अजीत कुमार सिंह बुधराज सिंह और डांसिंग मेहरा को जोन प्रभारी बनाया है।
इसी तरह जोन 5 में अनुज कुमार, चंद्र मौली पांडेय को सेवानिवृत होने तक जोन प्रभारी बनाया है। जबकि सहायक अभियंता संजय कुमार को जोन प्रभारी बनाया है। अधिशासी अभियंता आलोक रंजन को जोन 6 का प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता राजकुमार वर्मा को जोन 7 का प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार को जोन 8 का बनाया बनाया है। सहायक अभियंता विनय कुमार वर्मा, पीयूष सिंह को 6 का जोन प्रभारी, सहायक अभियंता सुरजीत सिंह जोन सात का जॉन प्रभारी बनाया है। इसी तरह सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह को जून 8 का जोन प्रभारी बनाया है।
इसके अलावा मास्टर प्लान में सहायक अभियंता नेकराम राजपूत व पवन गुप्ता तथा अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी बी मौर्य में विजय चौहान को तैनाती दी गई है। विधि अनुभाग में विशेष अधिकारी गुंजा सिंह को विधि प्रभारी बनाया गया है। जबकि सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला व विनय वर्मा को सहायक प्रभारी विधि बनाया गया।
इसी के साथ भूअर्जन में कनिका कौशिक को प्रभारी अधिकारी,सहायक अभियंता संजय सिंह व सुरजीत सिंह को सहायक प्रभारी भू अर्जन बनाया गया है। संपत्ति में गुंजा सिंह को संपत्ति प्रभारी जोन 1 से 8 तक बनाया गया है। जबकि अधिकारी कनिका कौशिक को समस्त व्यावसायिक संपत्ति जोन 1 से लेकर 8 तक का प्रभारी बनाया गया है। उसके साथ ही कंप्यूटर और विज्ञापन का प्रभारी विशेष अधिकारी कनिका कौशिक को बनाया गया है जबकि सहायक अभियंता पर बुधराज सिंह को सहायक प्रभारी कंप्यूटर और सहायक अभियंता रूद्रेश शुक्ला को सहायक प्रभारी विज्ञापन बनाया गया है। यह सभी आदेश 1 जून से लागू होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।